अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दोनों सीजन को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब निर्माता ‘मिर्जापुर 3’ को रिलीज करने की तैयारी में जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस सीरीज का तीसरा सीजन इसी साल नही बल्की अगले साल रिलीज होगा
हाल ही में अपकमिंग फिल्म ‘मेरे देश की धरती’ की स्टारकास्ट अपनी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंची। कनॉट प्लेस के ली मेरिडियन होटल में प्रमोशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दिव्येंदु, अनुप्रिया गोयनका और अनंत विधात अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन फ़राज़ हैदर ने किया है। ‘मेरे देश की धरती’ 6 मई 2022 को रिलीज होगी
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब दिव्येंदु से पूछा गया कि मिर्ज़ापुर 3 कब आ रहा है तो उन्होंने कहा की अगले साल। आपको बतादे मुन्ना भैया के किरदार से दिव्येंदु ने खूब वह वाही लूटी थी जो अब आने वाली फ़िल्म मेरे देश की धरती एक बार फिरसे फैंस का दिल जीतने के लिए त्यार है ।
उल्लेखनीय है कि एक अनकही और अनसुनी कहानी को जन-जन तक पहुंचाते हुए ‘मेरे देश की धरती’ देश के युवाओं के सामने शहरी और ग्रामीण विभाजन के वास्तविक मुद्दों को उजागर करेगी जिससे युवा रोज रूबरू होते हैं।

डॉ. श्रीकांत भासी के नेतृत्व वाले कार्निवल ग्रुप के प्रमुख प्रोडक्शन स्टूडियो में से एक कार्निवल मोशन पिक्चर्स ने हाल ही में बहुप्रतीक्षित ‘मेरे देश की धरती’ को रिलीज करने की घोषणा की है। यह फिल्म निहायत प्रासंगिक कहानी को हास्य और पावर-पैक प्रदर्शन के साथ सामने लाती है।