नवदुर्गा मंदिर ,मॉडल टाउन, सोनीपत में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन संपन्न हुआ l इस अधिवेशन मे ऑनलाइन पद्धति से जुडे हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ.चारुदत्त पिंगले जी ने बताया कि हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना एक यज्ञ है l आज यदि स्वार्थी और अहंकारी राजनीतिक दल सत्ता प्राप्त करने के लिए गठबंधन करते है तो हम जो समविचारी लोग है जो हिंदुत्व के लिए कार्य करना चाहते वह यदि एकत्रित हो जाए तो हम हिन्दू राष्ट्र अवश्य स्थापित कर सकते है इसका हमे विश्वास होना चाहिए l
हिन्दू और हिंदुत्व दोनों अलग अलग है, हिंदुत्व के बारे में गलत दुष्प्रचार करने का प्रयास आज किया जा रहा है l ऐसे सभी दुष्प्रचारो का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए संगठन आवश्यक है l
भारत का लोकतंत्र यह विश्व का सबसे विफल लोकतंत्र है l यह हमे समाज में जाकर बताने की आवश्यकता है क्योंकि इसमें बहुसंख्य लोगो के विचारों का आदर नहीं किया जाता l हमारे कार्य का मुख्य उदेश्य हिन्दुओं का संगठन करना और उनके माध्यम से हिन्दू राष्ट्र निर्माण का कार्य करना होगा l आज इस अधिवेशन से जो हिन्दू राष्ट्र की ज्योत हमारे मन में निर्माण हुई है उसकी मशालें हमारे क्षेत्र में प्रज्ज्वलित करनी होंगी | यही मशालें आगे धर्म क्रांति के यज्ञ में परिवर्तित होकर हिन्दू राष्ट्र का निर्माण करेगी ऐसे मै आशा करता हूं l
कार्यक्रम का प्रारंभ मान्यवरों के करकमलों से दीप प्रज्वलन कर हुआ। कार्यक्रम में फ्लोरिडा, अमेरिका के संत सतगुरु महर्षि ॐ जी भी उपस्थित थे, उद्बोधन सत्र में संत सतगुरु महर्षि ॐ जी ने बताया की “गुरु गोविंद सिंह ने अपने संतान का अपने मातृभूमि के लिए बलिदान दे दिया, हमारे गुरुओ ने अपना सर्वस्व का त्याग कर अपने प्राण भी त्याग दिए पर जिहादी धर्म नहीं अपनाया, एक सुनियोजित पद्धति से भारत में धर्मान्तरण का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए हमे संगठित होना है और जात पात की बीमारी से ऊपर उठना है, वेद का भी यही उद्देश्य है कि हम मनुष्य बनें और मनुष्यता का पालन करे और यही सनातन धर्म सिखाता है l
अधिवक्ता मोहन कौशिक जी ने बताया की ईरान, पाकिस्तान ,बांग्लादेश कश्मीर जैसी स्थिति हरियाणा के मेवात में हो गई है 534 गांवों में से 200 गांव हिन्दू विहीन हो चुके है, हमारे आस पास भी इस प्रकार के छोटे छोटे पाकिस्तान बन रहे है l लव जिहाद को रोकने के लिए हमें अपनी बेटियों पर ध्यान रखना होगा और उनमे निरंतर जागृति का कार्य करना होगा l
हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री नरेंद्र सुर्वे जी ने कहा कि हिंदू राष्ट्र कोई राजकीय संकल्पना नहीं है, यह एक सत्वगुण प्रधान राज्यव्यवस्था है, जो व्यक्ति, मै और मेरा परिवार ऐसी संकुचित विचार प्रक्रिया से बाहर आकर विश्वकल्याण का विचार करता है वह हिन्दू है l और ऐसे सत्वगुणी लोगो का आदर्श राष्ट्र ही हिन्दू राष्ट्र है l
इस समय परात्पर गुरु डॉ आठवले जी का सन्देश वाचन किया गया । अधिवेशन का उद्देश्य श्री नरेंद्र सुर्वे ने बताया। कार्यक्रम का संचालन कार्तिक सालुंके जी ने किया l
अंत में हिन्दुराष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा ली गई l अधिवेशन में हिन्दुओं को धर्मशिक्षा और राष्ट्र प्रेम निर्माण करने वाली फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई गई जिसे देख कर धर्म प्रेमियों में एक उत्साह निर्माण हुआ। इसके अतिरिक्त सनातन की ग्रन्थ प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इस कार्यक्रम में सोनीपत से अनेक हिन्दुत्वादी संगठन के कार्यकर्ता और प्रमुख सेवा निवृत सेना अधिकारी, गौरक्षक, पुरोहित, सामाजिक कार्यकर्ता और मंदिर के ट्रस्टी उपस्थित थे l