होम अप्लायंसेज की दुनिया में दिग्गज और विश्वसनीय कंपनी सोनी ने भारत में ब्राविया सीरीज के तहत नया स्मार्ट टीवी Sony Bravia X80K लॉन्च कर दिया है. सोनी ब्राविया एक्स80के स्मार्ट टीवी को पांच साइज 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच में पेश किया गया है. सभी टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट दिया गया है. इन टीवी में ऐप्पल AirPlay और होमकिट (HomeKit) सपोर्ट भी दिया गया है.
Sony Bravia X80K टीवी के साथ एचडीआर 10 (HDR10), एचएलजी (HLG) और डॉल्बी विजन (Dolby Vision) का सपोर्ट है. सोनी के इस टीवी में 10W का डुअल स्पीकर दिया गया है. स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस (DTS) डिजिटल सराउंड साउंड का सपोर्ट है. इस टीवी में गूगल टीवी का सपोर्ट और गूगल असिस्टेंट के साथ अमेजन Alexa भी है.
वॉयस कमांड पर चलेगा टीवी
सोनी ब्राविया एक्स80के स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए HDMI 2.1, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, चार HDMI पोर्ट, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, ऑडियो जैक और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. टीवी के साथ माइक्रोफोन भी दिया गया है. माइक्रोफोन का इस्तेमाल वॉयस कमांड के लिए किया जा सकता है. टीवी के साथ गूगल प्ले-स्टोर का भी सपोर्ट मिलेगा.
सोनी स्मार्ट टीवी की कीमत सोनी ब्राविया एक्स80के स्मार्ट टीवी की कीमत की बात करें तो 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 94,990 रुपये है. अन्य मॉडल की कीमत के बारे में कंपनी द्वारा जल्द ही खुलासा किया जाएगा.